कोणीय विस्थापन किसे कहते हैं ? कोणीय वेग किसे कहते हैं

कोणीय विस्थापन किसे कहते हैं ? कोणीय वेग किसे कहते हैं इस पोस्ट में कोणीय विस्थापन किसे कहते हैं ? कोणीय वेग किसे कहते हैं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

इस आर्टिकल में कोणीय वेग, कोणीय विस्थापन से सम्बंधित परिभाषाये ,कोणीय वेग, कोणीय विस्थापन के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु , कोणीय वेग, कोणीय विस्थापन के कुछ महत्वपूर्ण सूत्र ,कोणीय वेग एवं रेखीय वेग में सम्बन्ध को समावेश किया है, साथ में सभी महत्वपूर्ण सूत्र को अच्छे से लिखा गया है। फिर यदि कोई गलती है तो नीचे कमेंट में जरूर बताये ।

कोणीय विस्थापन ( Angular Displacement ) 

कोणीय विस्थापन किसे कहते हैं ?

वृत्तीय गति अथवा घूर्णन गति करते हुए किसी कण के त्रिज्या सदिश r vector या स्थिति सदिश द्वारा किसी निश्चित समयान्तराल में केन्द्र अथवा घूर्णन अक्ष पर अन्तरित कोण , कण का कोणीय विस्थापन कहलाता है । 

कोणीय विस्थापन ( Angular Displacement )

👉इसका मात्रक रेडियन है । 

👉यह एक अक्षीय सदिश है , जिसकी दिशा दाएँ हाथ के पेंच के नियम से दी जा सकती है । 

दक्षिणावर्त ( clockwise ) कोणीय विस्थापन को ऋणात्मक एवं वामावर्त ( anticlockwise ) कोणीय विस्थापन को धनात्मक माना जाता है ।

कोणीय वेग ( Angular Velocity ) 

कोणीय वेग किसे कहते हैं ?

घूर्णन गति कर रही वस्तु ( कण ) के कोणीय विस्थापन में समय के साथ परिवर्तन की दर को कोणीय वेग कहते हैं ।

यदि घूर्णन गति करते किसी कण का 𝚫t समय में कोणीय विस्थापन 𝚫θ हो , तब कण का कोणीय वेग 

कोणीय वेग

(\omega) = \frac{\triangleθ }{\triangle t }

कण का तात्क्षणिक कोणीय वेग

\omega = \lim_{ \triangle t \rightarrow 0}\frac{θ }{ \triangle t }

कण का औसत कोणीय वेग – यदि कण का परिक्रमण काल T हो , तो कण का औसत कोणीय त्वरण , 

\omega = \frac{2\pi}{T}=2\pi n

 जहा n =1/T आवृत्ति है । 

👉इसका मात्रक रेडियन / सेकण्ड है । 

👉यह एक अक्षीय सदिश है जिसकी दिशा घूर्णन तल के लम्बवत् होती है तथा इसकी दिशा दाएँ हाथ के पेंच के नियम से दी जा सकती है । 

कोणीय वेग ( Angular Velocity )

👉यदि कण दक्षिणावर्त दिशा में घूम रहा है तो कोणीय वेग की दिशा कागज के तल के लम्बवत् नीचे की ओर होगी ।

👉यदि कण वामावर्त दिशा में घूम रहा है तो कोणीय वेग की दिशा कागज के तल के लम्बवत् ऊपर की ओर होगी । 

👉कोणीय वेग का मापन ‘ टेकामीटर ‘ की सहायता से करते  है । 

कोणीय वेग एवं रेखीय वेग में सम्बन्ध ( Relation between Angular Velocity and Linear Velocity ) 

 यदि घूर्णन गति करते कण का रेखीय वेग v , कोणीय वेग ω तथा कण का स्थिति सदिश r हो , तब

\overrightarrow{v}=\overrightarrow{\omega}\times\overrightarrow{r}

Leave a comment

error: Content is protected !!