मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र (अणु सूत्र) ज्ञात करना

किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र (अणु सूत्र) ज्ञात करना , किसी पदार्थ सूत्र का द्रव्यमान प्रतिशत संघटन प्रतिशत संघटन Empirical Formula and Molecular Formula in Hindi से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। 

इस आर्टिकल में मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र किसी पदार्थ सूत्र का द्रव्यमान प्रतिशत संघटन प्रतिशत संघटन की परिभाषा मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र Empirical Formula and Molecular Formula किसी यौगिक के मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र ( अणु सूत्र ) में सम्बन्ध किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र ज्ञात करना आण्विक सूत्र लिखना सभी महत्वपूर्ण जानकारी को समावेश किया है।

पदार्थ का सूत्र किसे कहते हैं ?

पदार्थ का सूत्र : तत्त्वों के प्रतीकों का समूह जो किसी पदार्थ ( यौगिक या तत्त्व ) की एक इकाई ( Unit ) को प्रदर्शित करता है उसे पदार्थ का सूत्र कहते हैं । 
जैसे:– ऑक्सीजन का सूत्र O2 , है , इसका अर्थ है कि ऑक्सीजन के एक अणु में इसके दो परमाणु हैं ; सोडियम क्लोराइड का सूत्र NaCl है अर्थात् इसमें एक सोडियम तथा एक क्लोरीन आयनों के रूप में उपस्थित हैं
इसी प्रकार ग्लूकोस का सूत्र C6H12O6  होता है जिसका अर्थ है कि इसके एक अणु में कार्बन के 6 , हाइड्रोजन के 12 तथा ऑक्सीजन के 6 परमाणु उपस्थित हैं।

द्रव्यमान प्रतिशत संघटन | प्रतिशत संघटन की परिभाषा

द्रव्यमान प्रतिशत संघटन या प्रतिशत संघटन की परिभाषा : किसी यौगिक में उपस्थित विभिन्न तत्त्वों की प्रतिशत मात्रा ( द्रव्यमान में ) को उस यौगिक का प्रतिशत संघटन कहते हैं ।
किसी यौगिक का प्रतिशत संघटन उसके प्रत्येक संघटक तत्त्व का 100 भाग में उपस्थित द्रव्यमान होता है अर्थात् उस यौगिक के 100g द्रव्यमान में उस तत्त्व का द्रव्यमान कितना है ।

किसी द्रव्यमान का प्रतिशत संघटन कैसे ज्ञात करते हैं ?

यौगिक में किसी तत्त्व का द्रव्यमान प्रतिशत = ( यौगिक में उस तत्त्व का द्रव्यमान ÷ यौगिक का मोलर द्रव्यमान )× 100

मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र किसे कहते है ?

मूलानुपाती सूत्र ( Empirical Formula): किसी यौगिक में उपस्थित विभिन्न तत्त्वों के परमाणुओं के सरलतम पूर्ण संख्या अनुपात को मूलानुपाती सूत्र कहते हैं। मूलानुपाती सूत्र से पदार्थ में उपस्थित परमाणुओं की आपेक्षिक संख्या ज्ञात हो जाती है । 

आण्विक सूत्र  (Molecular Formula): किसी यौगिक के एक अणु में उपस्थित विभिन्न तत्त्वों के परमाणुओं की वास्तविक संख्या को दर्शाने वाले सूत्र को आण्विक सूत्र कहते हैं।

यौगिकअणु सूत्रमूलानुपाती सूत्र
ग्लूकोसC6H12O6CH2O
बेंजीनC6H6CH
एथाइनC2H2CH
एथीनC2H4CH2
मूलानुपाती सूत्र और आण्विक सूत्र

मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र (अणु सूत्र) में सम्बन्ध

अणु सूत्र = मूलानुपाती सूत्र × n 

n = पूर्णांक = 1 , 2 , 3 

n= यौगिक का आण्विक द्रव्यमान ( अणु भार ) ÷ यौगिक का मूलानुपाती सूत्र द्रव्यमान

👉एक से अधिक यौगिकों के मूलानुपाती सूत्र समान हो सकते हैं तथा वे यौगिक जिनके मूलानुपाती सूत्र समान होते हैं उनमें उपस्थित विभिन्न तत्त्वों का द्रव्यमान प्रतिशत भी समान होता है ।

Read more : कक्षा 11 रसायन विज्ञान नोट्स Chemistry Notes

किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र सूत्र ज्ञात करना 

किसी यौगिक में उपस्थित तत्त्वों की प्रतिशत मात्रा ( द्रव्यमान ) से मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र ज्ञात करने में निम्नलिखित पद प्रयुक्त होते हैं 

  • Step-1 द्रव्यमान प्रतिशत को ग्राम में परिवर्तित करना – सर्वप्रथम द्रव्यमान प्रतिशत को ग्राम में मानते हैं तथा 100 g यौगिक मानकर गणना करते हैं । 
  • Step-2 प्रत्येक तत्त्व को मोलों की संख्या में परिवर्तित करना इसके लिए दिए गए द्रव्यमानों में प्रत्येक तत्त्व के परमाणु द्रव्यमान का भाग देते हैं । 
  • Step-3 मोलों की संख्या में सबसे छोटी संख्या का भाग देना मोलों की संख्या में सबसे छोटी संख्या का भाग देते हैं तथा इससे प्राप्त संख्याएँ पूर्णांक न हों तो इन्हें उपयुक्त गुणांक से गुणा करके पूर्ण संख्याओं में परिवर्तित कर लेते हैं। 

प्राप्त संख्याओं के आधार पर यौगिक का मूलानुपाती सूत्र ज्ञात करते हैं ।

यौगिक का आण्विक सूत्र  ज्ञात करना

  • इसके लिए सर्वप्रथम मूलानुपाती सूत्र द्रव्यमान ज्ञात कर लेते हैं । इसके लिए मूलानुपाती सूत्र में उपस्थित सभी तत्त्वों के परमाणुओं के परमाणु द्रव्यमानों को जोड़ लेते हैं । 
  •  मोलर द्रव्यमान ( आण्विक द्रव्यमान ) में मूलानुपाती सूत्र द्रव्यमान का भाग देकर n का मान ज्ञात कर लेते हैं 
  • अन्त में मूलानुपाती सूत्र को n से गुणा कर देते हैं जिससे यौगिक का आण्विक सूत्र प्राप्त हो जाता है ।

मूलानुपाती सूत्र , आण्विक सूत्र के उदाहरण :

उदाहरण 1 : एक अकार्बनिक योगिक में 56.53 % पोटेशियम 8.69 % कार्बन तथा 34.78 % ऑक्सीजन है इसका मोलर द्रव्यमान 138 ग्राम है तो इसका मूलानुपाती सूत्र तथा आणविक सूत्र ज्ञात कीजिए
हल :

तत्वतत्व का %परमाणु द्रव्यमानआपेक्षिक संख्या =
प्रतिशत परमाणु ÷ द्रव्यमान
सरलतम परमाणु अनुपात
पोटेशियम (K)56.533956.53÷39=1.4491.449÷0.724=2.0
कार्बन (C)8.69128.69÷12=0.7240.724÷0.724=1.0
ऑक्सीजन (O)34.781634.78÷16=2.1732.173÷0.724=3.0

यौगिक में तत्वों का सरलतम अनुपात = 2 : 1 : 3
अतः यौगिक का मूलानुपाती सूत्र = K2CO3
मूलानुपाती सूत्र द्रव्यमान = 2(39) + 12 + 3(16) = 78 + 12 + 48 = 138 g
यौगिक का मोलर द्रव्यमान = 138 g
n = मोलर द्रव्यमान ÷ मूलानुपाती सूत्र द्रव्यमान
n = 138÷138 = 1
अतः यौगिक का आणविक सूत्र (अणु सूत्र)= K2CO3 × 1 = K2CO3

Read moreकक्षा 11 रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएँ नोट्स

Leave a comment

error: Content is protected !!