[ most selected ] संख्या – पद्धति नंबर सिस्टम पर आधारित प्रश्न Number system questions in Hindi

 नंबर सिस्टम पर आधारित प्रश्न [ number system questions in Hindi ] संख्या – पद्धति के अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों को शीघ्रता से हल करने के लिए प्राकृतिक संख्या , संख्यांकन की विभिन्न पद्धति , सम संख्या , विषम संख्या , अभाज्य संख्या , संख्याओं के निरपेक्ष और स्थानीय मान , सरल भिन्न संख्या , दशमलव भिन्न संख्या आदि के विविध अवधारणात्मक पक्षों की जानकारी आवश्यक होती है ।  

यह जरूरी नहीं है कि संख्या – पद्धति शीर्षकांकित प्रश्न केवल संख्या – पद्धति से संबंधित हो । ऐसे प्रश्न – भिन्न , प्रतिशत , औसत अनुपात समानुपात आदि से भी संबंधित हो सकते हैं 

संख्या – पद्धति  पर आधारित प्रश्न [ number system questions in Hindi ]

संख्या – पद्धति  नंबर सिस्टम पर आधारित प्रश्न [ number system questions in Hindi ] ,अधिकांश छात्रों के लिएसंख्या – पद्धति के प्रश्न कठिन प्रश्न हैं। आमतौर पर, एसएससी, बैंक परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में संख्या – पद्धति पर आधारित प्रश्न पूछे जाते । 

[ most selected ] संख्या - पद्धति  नंबर सिस्टम पर आधारित प्रश्न Number system questions in Hindi

इसलिए, छात्रों को अपने प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इन संख्या – पद्धति प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए।

संख्या पद्धति [ Number system] Complete Chapter हिंदी में 

संख्या पद्धति [ Number system in Hindi ] नंबर सिस्टम परिभाषाएँ ,सूत्र ,सवाल  


निर्देश – 

सभी प्रश्नों को हल करें।

किसी प्रश्न का हल जानने के लिए Question No.  कमेंट करे 


1. चार क्रमिक विषम संख्याओं और तीन क्रमिक सम संख्याओं के योग के बीच 20 का अंतर है । साथ ही , सबसे बड़ी सम संख्या सबसे बड़ी विषम संख्या से 5 अधिक है । सबसे छोटी विषम संख्या और सबसे छोटी सम संख्या का योग कितना है ?

  1. 77
  2. 75
  3. 85
  4. NONE

2. पहली संख्या के वर्ग और दूसरी संख्या के घन का मिलकर योग 568 है । दूसरी संख्या का वर्ग 8 के वर्ग से 15 कम है । पहली संख्या के तीन बटा पाँच का मूल्य क्या है ? ( दोनों संख्याओं को धनात्मक मानते हुए । )

  1. 18
  2. 8
  3. 9
  4. 16

3. सेट- A की सतत नौ विषम संख्याओं का योग 621 है । सतत 6 सम संख्याओं वाले एक अलग सेट , जिसकी सबसे छोटी संख्या सेट- A की सबसे छोटी संख्या से 15 अधिक है , का योग क्या है ?

  1. 498
  2. 468
  3. 478
  4. none

4. सेट- A की सतत छह सम संख्याओं का योग 402 है । दूसरे सेट- B की सतत चार संख्याओं का योग क्या है ? इस सेट की सबसे छोटी संख्या सेट- A की न्यूनतम संख्या के दुगुने से 15 कम है ।

  1. 444
  2. 442
  3. 440
  4. 446

5. सतत तीन सम संख्याओं का गुणनफल 4032 है । पहली और तीसरी संख्या का गुणनफल 252 है । पांच गुना दूसरी संख्या क्या है ?

  1. 80
  2. 100
  3. 60
  4. 70

6. एक संख्या का 5/9 दूसरी संख्या के पच्चीस प्रतिशत के समान है । दूसरी संख्या तीसरी संख्या के एक – चौथाई के समान है । तीसरी संख्या का मूल्य 2960 है । पहली संख्या का 30 प्रतिशत क्या है ?

  1. 88.8
  2. 99.9
  3. 66.6
  4. NONE

7. दो विषम संख्याओं का योगफल 38 है एवं उनका गुणनफल 325 है । बड़ी संख्या का तिगुना क्या होगा ?

  1. 75
  2. 42
  3. 39
  4. 72

8. दो संख्याओं में से छोटी संख्या x एवं दूसरी संख्या के दोगुना का योगफल छोटी संख्या के दोगुने एवं 16 के योगफल के बराबर है । संख्याओं का अंतर 6 है । छोटी संख्या ज्ञात करें ।

  1. 8
  2. 6
  3. 3
  4. 4

9.तीन धनात्मक संख्याएं हैं । सभी तीनों संख्याओं के औसत का एक – तिहाई सबसे बड़ी संख्या से 8 कम है । न्यूनतम एवं दूसरी न्यूनतम संख्या का औसत 8 है । सबसे बड़ी संख्या क्या है ?

  1. 11
  2. 10
  3. 14
  4. 9

10.दो अंकों की एक संख्या अपने अंकों के योग से तीन गुनी है तथा इस संख्या में यदि 45 जोड़ दिया जाय , तो इसके अंक स्थान बदल लेते हैं । संख्या कौन सी है ?

  1. 27
  2. 23
  3. 32
  4. 72

Leave a comment

error: Content is protected !!