प्रकाश का अपवर्तन ( Refraction of Light in Hindi ) प्रकाश अपवर्तन के नियम

प्रकाश का अपवर्तन ( Refraction of Light in Hindi  ) प्रकाश अपवर्तन के नियम  इस पोस्ट में, हमने प्रकाश के अपवर्तन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को शामिल किया है।जैसे प्रकाश का अपवर्तन ( Refraction of Light in Hindi  ) प्रकाश अपवर्तन क्या है ?

अपवर्तन के नियम लिखिए?   प्रकाश अपवर्तन से क्या समझते हैं?

प्रकाश का अपवर्तन क्यों होता है?  प्रकाश अपवर्तन के नियम प्रकाश का अपवर्तन के उदाहरण ,अपवर्तनांक ( Refractive Index ) अपवर्तनांक को प्रभावित करने वाले कारक ( Factors Affecting Refractive Index ) इन टॉपिक की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है

प्रकाश अपवर्तन क्या है ? अपवर्तन के नियम लिखिए 

जब प्रकाश एक पारदर्शी माध्यम ( माना वाय ) से दूसरे पारदर्शी माध्यम माना काँच ) में जाता है तो दूसरे माध्यम से गुजरते समय इसकी संचरण दिशा परिवर्तित हो जाती है । यह या तो अभिलम्ब की ओर झुक जाती है या अभिलम्ब से दूर हट जाती है । यह परिघटना ( phenomenon ) प्रकाश का अपवर्तन  कहलाती है । 

or

 प्रकाश अपवर्तन से क्या समझते हैं?

जब प्रकाश किरण किसी विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तब वह अभिलम्ब की ओर झुक जाती है तथा सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाने पर अभिलम्ब से दूर हट जाती है । यह परिघटना (phenomenon ) प्रकाश का अपवर्तन  कहलाती है ।

प्रकाश अपवर्तन से क्या समझते हैं?

प्रकाश का अपवर्तन क्यों होता है?

प्रकाश की गति में परिवर्तन के कारण प्रकाश का अपवर्तन होता है।

प्रकाश अपवर्तन के नियम 

1. आपतित किरण , आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब व अपवर्तित किरण तीनों एक ही तल में होते हैं । 

2. आपतन कोण की ज्या ( sin i ) व अपवर्तन कोण की ज्या ( sin r ) का अनुपात किन्हीं दो माध्यमों के लिए एक नियतांक होता है , जिसे दूसरे माध्यम का पहले माध्यम के सापेक्ष अपवर्तनांक कहते हैं । 

इस नियम को स्नैल का नियम भी कहते हैं । 

 

अपवर्तन के नियम

प्रकाश का अपवर्तन के उदाहरण

जब एक सिक्का पानी से भरे बर्तन में रखा जाता है, तो सिक्का बर्तन के वास्तविक तल से थोड़ा ऊपर दिखाई देता है।

जब एक पेंसिल को पानी से भरे गिलास में रखा जाता है, तो पेंसिल टेढ़ी दिखाई देती है।

तारा टिमटिमाता हुआ दिखाई देना  यदि सूर्य क्षितिज से नीचे है, तब भी दिखाई देता है।  ऐसा प्रकाश के अपवर्तन के कारण होता है।

अपवर्तनांक ( Refractive Index )

अपवर्तनांक माध्यम का वह गुण है जो उस माध्यम में प्रकाश की चाल निर्धारित करता है । 

अपवर्तनांक को सामान्यतया दो प्रकार से प्रदर्शित करते हैं ।

( i ) निरपेक्ष अपवर्तनांक ( Absolute Refrative Index ) 

जब प्रकाश वायु से किसी पारदर्शी माध्यम में गमन करता है तब वायु के सापेक्ष माध्यम का अपवर्तनांक इसका निरपेक्ष अपवर्तनांक कहलाता है । किसी माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक निर्वात् में प्रकाश की चाल ( c ) तथा उस माध्यम में प्रकाश की चाल ( v ) के अनुपात के बराबर होता है । 

n = \frac{c}{v}

( ii ) सापेक्ष अपवर्तनांक ( Refractive Index ) 

जब प्रकाश माध्यम ( 1 ) से माध्यम ( 2 ) में गमन करता है , तब माध्यम ( 1 ) के सापेक्ष माध्यम ( 2 ) का अपवर्तनांक इसका सापेक्ष अपवर्तनांक कहलाता है । 

इसे से प्रदर्शित करते हैं तथा इसका मान प्रथम माध्यम में प्रकाश की चाल ( v1 ) तथा दूसरे माध्यम में प्रकाश की चाल ( v2 ) के अनुपात के बराबर होता है । 

n_{21} = \frac{v_{1}}{v_{2}} = \frac {n_2}{n_1}

अपवर्तनांक को प्रभावित करने वाले कारक ( Factors Affecting Refractive Index ) 

किसी माध्यम का अपवर्तनांक निम्न कारकों पर निर्भर करता है 

( i ) माध्यम की प्रकृति 

( ii ) प्रकाश का रंग या तरंगदैर्ध्य 

( iii ) माध्यम का ताप बढ़ाने पर माध्यम का अपवर्तनांक घटता है ।

प्रकाश का अपवर्तन ( Refraction of Light in Hindi  ) संबंधित प्रश्न Question

Q1. जब एक प्रकाश तरंग वायु से पानी में जाती है तो उसका कौन – सा निम्न : अपरिवर्तित रह जाता है ? 

  1. वेग 
  2. आयाम 
  3. आवृत्ति 
  4. तरंगदैर्घ्य 

Q2. जब प्रकाश वायु से पानी में प्रवेश करता है , तो इसकी 

  1. आवृत्ति बढ़ जाती है तथा चाल घट जाती है 
  2. आवृत्ति वही रहती है किन्तु वायु की तुलना में पानी में तरंगदैर्ध्य कम हो जाती है 
  3. आवृत्ति वही रहती है किन्तु वायु की तुलना में पानी में तरंगदैर्ध्य ज्यादा होती है 
  4. आवृत्ति कम हो जाती है तथा वायु की तुलना में पानी में तरंगदैर्ध्य कम हो जाती है 

Q3. जब प्रकाश वायु से काँच में अपवर्तित होता है तो 

  1. इसकी तरंगदैर्ध्य और आवृत्ति दोनों बढ़ते हैं 
  2. इसकी तरंगदैर्ध्य बढ़ती है लेकिन आवृत्ति वही रहती है 
  3. इसकी तरंगदैर्ध्य घटती है लेकिन आवृत्ति वही रहती है । 
  4. इसकी तरंगदैर्ध्य और आवृत्ति दोनों घटती हैं

Q4. किसी द्रव को गर्म करने पर सामान्यत : अपवर्तनांक 

  1. घटता है 
  2. घटना या बढ़ना गर्म करने की दर पर निर्भर करता 
  3. नहीं बदलता 
  4. बढ़ता है 

Q5. एक टैंक की तली थोड़ा – सा ऊपर उठी हुई दिखाई देती है यदि इसमें द्रव भरा हो 

  1. अपवर्तन के कारण 
  2. व्यतिकरण के कारण 
  3. विवर्तन के कारण 
  4. परावर्तन के कारण 

Q6. पृथ्वी पर किसी प्रेक्षक को तारे झिलमिलाते प्रतीत होते हैं । इसके बारे में कहा जा सकता है 

  1. तारे सतत् प्रकाश उत्सर्जित नहीं करते हैं 
  2. तारों के प्रकाश का उनके वातावरण द्वारा बार – बार अवशोषण होता है 
  3. तारों के प्रकाश का पृथ्वी के वातावरण द्वारा बार – बार अवशोषण होता है 
  4. पृथ्वी के वातावरण के अपवर्तनांक में उतार – चढाव होता है

इन सवालों के सही जवाब कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में प्रश्न संख्या लिखें।

1 thought on “प्रकाश का अपवर्तन ( Refraction of Light in Hindi ) प्रकाश अपवर्तन के नियम”

Leave a comment

error: Content is protected !!