औसत पर आधारित प्रश्न Average questions in Hindi औसत भी संख्यात्मक अभियोग्यता का एक मौलिक पाठ है । बैंक पी ० ओ ० परीक्षाओं में इस पाठ से अक्सर एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं ।
सांख्यिकीक निष्कर्षों के संदर्भ में औसत का अत्यधिक महत्व है । साथ ही वस्त्रों , जूतों आदि उपयोगी वस्तुओं के साइज निर्धारण में इसकी अवधारणा अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होती है ।
प्रतियोगियों को औसत की अवधारणा तथा औसत से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए उपयोगी शार्ट कट ट्रिक्स आदि से अवश्यमेव परिचित होना चाहिए ।
औसत से संबंधित प्रश्न औसत के महत्वपूर्ण सवाल
Q.1 3 मित्रों की आयु का औसत 23 है । चौथे मित्र की आयु जोड़ने पर भी औसत 23 ही रहता है । चौथे मित्र की आयु कितनी है ?
- 32
- 21
- 23
- निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q.2 16 विद्यार्थियों की औसत लंबाई 142 सेमी है । यदि शिक्षक की लंबाई उसमें शामिल कर दी जाए तो औसत लंबाई 1 सेमी जाती है । शिक्षक की लंबाई है
- 156 सेमी
- 159 सेमी
- 158 सेमी
- 157 सेमी
- 159.5 सेमी
Q.3 कुछ पुरुषों एवं 15 महिलाओं की औसत आयु 18 वर्ष है । 15 महिलाओं की कुल आयु का योग 240 वर्ष है एवं पुरुषों की औसत आयु 20 वर्ष है । पुरुषों की संख्या ज्ञात करें ।
- 8
- 7
- 10
- 15
- इनमें से कोई नहीं
Q.4 दो व्यक्तियों P एवं 9 की वर्तमान आयु का योग R की वर्तमान आयु से 25 वर्ष अधिक है । की वर्तमान आयु R की आयु से 5 वर्ष अधिक है । P की वर्तमान आयु क्या है ?
- 20 वर्ष
- 25 वर्ष
- 21 वर्ष
- 22 वर्ष
- इनमें से कोई नहीं
Q.5 3 वर्ष पूर्व x की उम्र Y की वर्तमान उम्र की तिगुनी थी । वर्तमान में 2 की उम्र Y की की दोगुनी है । साथ ही Z,X से 12 वर्ष छोटा है । Z की वर्तमान उम्र क्या है ?
- 15 वर्ष
- 24 वर्ष
- 12 वर्ष
- 6 वर्ष
- 18 वर्ष
Q.6 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा का एक परीक्षा में औसत प्राप्तांक 34 है । सफल विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 52 एवं असफल विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 16 है । कितने विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए ?
- 25
- 20
- 15
- 18
- 30
Q.7 अभिनव स्थान A से स्थान B तक 10 बजे पूर्वाह्न पहुंचने के लिए 15 किमी . / घंटा की औसत चाल से चलता है । वह स्थान B तक 12 बजे दोपहर को पहुँचने के लिए 10 किमी . / घंटा की औसत चाल से चलता है । उस स्थान B तक 9 बजे पूर्वाह्न पहुंचने के लिए उसे किस औसत चाल से चलना होगा ? ( किमी / घंटा में )
- 15 2/7
- 17 1/7
- 13 2/7
- 17 2/7
- इनमें से कोई नहीं
Q.8 16 विद्यार्थियों की एक कक्षा में विद्यार्थियों की औसत ऊँचाई 142 सेमी है । यदि उनमें शिक्षक की ऊंचाई शामिल कर दी जाय तो औसत ऊँचाई 1 सेमी बढ़ जाती है । शिक्षक की ऊंचाई क्या है ? ( सेमी में )
- 159
- 149
- 158
- 168
- 159.5
Q.9 तीन संख्याओं में पहली और दूसरी संख्या का औसत दूसरी तथा तीसरी संख्या के औसत से 15 अधिक है । तो उन तीनों संख्याओं में पहली एवं तीसरी संख्या के बीच का अंतर कितना होगा ?
- 15
- 45
- 60
- आँकड़ा अपर्याप्त
- इनमें से कोई नहीं
Q.10 अरुण के अनुसार उसका वजन 65 किलो से अधिक परन्तु 72 किलो से कम है । उसका भाई अरुण से सहमत नहीं है , उसके अनुसार अरुण का वजन 60 किलो से अधिक परन्तु 70 किलो से कम है । उसकी माँ के अनुसार अरुण का वजन 68 किलो से अधिक नहीं हो सकता । यदि सभी सत्य हों तो अरुण का विभिन्न संभावित वजनों का औसत क्या होगा ?
- 69 किलो
- 67 किलो
- 68 किलो
- आँकड़ा अपर्याप्त
- इनमें से कोई नहीं
Q.11 राहुल की वर्तमान आयु रितू की वर्तमान आयु से 5 वर्ष कम है । यदि 3 वर्ष पहले रितू की आयु x वर्ष थी , तो निम्नलिखित में से कौन राहुल की वर्तमान आयु को व्यक्त करता है ?
- x +3
- x – 2
- x – 3 + 8
- x + 3 + 8
- इनमें से कोई नहीं
Q.12 गणना करने पर 75 लड़कियों के एक समूह का औसत भार 47 किग्रा . आता है । बाद में पता चला कि एक लड़की का भार 45 किग्रा लिया गया था , जबकि वास्तव में उसका भार 25 किग्रा था । 75 लड़कियों के समूह का वास्तविक औसत भार कितना है ? ( दशमलव के बाद 2 अंकों तक पूर्णांकित )
- 46.73 किग्रा
- 46.64 किग्रा
- 45.96 किग्रा
- निर्धारित नहीं किया जा सकता
- इनमें से कोई नहीं
Q.13 अरुण और दीपक के वर्तमान आयु में 14 वर्ष का अंतर है । सात वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात क्रमश : 5 : 7 था । दीपक की वर्तमान आयु कितनी है ?
- 49 वर्ष
- 42 वर्ष
- 63 वर्ष
- 35 वर्ष
- इनमें से कोई नहीं
Q.14 80 लड़कियों वाली एक कक्षा की औसत आयु 20 वर्ष थी । उनमें से 20 लड़कियों की औसत आयु 22 वर्ष और दूसरी 20 लड़कियों की औसत आयु 24 वर्ष है । शेष लड़कियों की औसत आयु का पता लगाइए ।
- 17 वर्ष
- 19 वर्ष
- 21 वर्ष
- 15 वर्ष
- इनमें से कोई नहीं
Q.15 सुमीत , कृष्ण और ऋषभ की आयु का औसत 43 वर्ष है और सुमीत , ऋषभ और रोहित की आयु को औसत 45 वर्ष है । यदि रोहित की आयु 54 वर्ष है तो कृष्ण की आयु कितनी है ?
- 45 वर्ष
- 24 वर्ष
- 36 वर्ष
- निर्धारित नहीं किया जा सकता
- इनमें से कोई नहीं
Q.16 पिता की आयु पुत्र से 30 वर्ष अधिक है । दस वर्ष बाद पिता की आयु उस समय पुत्र की आयु से तिगुनी होगी । वर्षों में पुत्र की वर्तमान आयु कितनी है ?
- 8
- 7
- 5
- none