[ MOST SELECTED ] Percentage Questions in Hindi Quiz

Percentage Questions in Hindi Quiz प्रतिशत के सवाल ,अधिकांश छात्रों के लिए प्रतिशत के प्रश्न कठिन प्रश्न हैं। आमतौर पर, एसएससी, बैंक परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिशत पर आधारित प्रश्न पूछे जाते । 

[ MOST SELECTED ] Percentage Questions in Hindi Quiz

इसलिए, छात्रों को अपने प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इन प्रतिशत प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए


निर्देश 

सभी प्रश्नों को हल करें।

1. एक प्रतियोगिता परीक्षा में A राज्य से 6 % उम्मीदवार कुल शामिल उम्मीदवारों में से चुने गए । राज्य B से समान संख्या में उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए और 7 % उम्मीदवार चुने गए जिनमें A राज्य की तुलना में 80 अधिक उम्मीदवार चुने गए । प्रत्येक राज्य से शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी ?

  1. 8000
  2. 8400
  3. 8500
  4. 7600

2. सात परीक्षाओं में सुमित्रा को औसतन 56 % अंक मिले हैं । तो आठ परीक्षाओं में औसतन 60 % अंक प्राप्त करने हेतु उसे आठवीं परीक्षा में कितना प्रतिशत अंक अर्जित करना चाहिए ?

  1. 98%
  2. 78%
  3. 88%
  4. none

3. हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार 40 % घरों में दो या दो से ज्यादा लोग रहते हैं । उन घरों में जिनमें मात्र एक व्यक्ति रहते हैं । 25 % केवल एक पुरुषों की थी । तो उन घरों का प्रतिशत का बताएं जिनमें निश्चित रूप से सिर्फ एक महिला रहती हों कोई पुरुष नहीं ?

  1. 75
  2. 40
  3. 15
  4. 45

4. भावना ने अपने मासिक वेतन का 12 % अनाथालय को दान देने का निर्णय लिया । दान के दिन उसने अपना निर्णय बदल दिया एवं 2400 रुपए दान दिया जो पूर्व निर्धारित दान की धनराशि का 125 % है । भावना का मासिक वेतन क्या है ?

  1. 18500
  2. 16000
  3. 19000
  4. 14750

5. गौरव ने 38460 रुपए गृह पुनरुद्धार एवं 24468 रुपए गृह थिएटर क्रय पर व्यय किया । कुल धनराशि का शेष 28 % उसके पास नकद है । कुल आरंभिक धनराशि क्या थी ?

  1. 87400
  2. 76500
  3. 92600
  4. none

6. वर्ष 2013 में गाँव A की जनसंख्या गाँव B की जनसंख्या से 30 % अधिक थी । गाँव A की जनसंख्या वर्ष 2014 में गत वर्ष की तुलना में 20 % की दर से वृद्धि दर्ज की । यदि वर्ष 2014 में गाँव A की जनसंख्या 7176 थी , तो वर्ष 2013 में गाँव B की जनसंख्या क्या थी ?

  1. 4500
  2. 4600
  3. 4800
  4. 5000

7. दूध एवं पानी के 90 लीटर मिश्रण में केवल 30 % पानी है । एक दूध विक्रेता 18 लीटर मिश्रण एक विक्रेता को बेच देता है एवं शेष मिश्रण में 18 लीटर पनी मिला देता है । परिणामी मिश्रण में दूध की प्रतिशत मात्रा क्या है ?

  1. 56
  2. 44
  3. 48
  4. 52

8. एक व्यक्ति ने अपनी आय का 20 % अपने इकलौते पुत्र एवं इकलौती पुत्री को दिया । पुत्र एवं पुत्री के बीच वितरित धनराशि का अनुपात क्रमशः 3 : 2 है । अपनी पुत्री को दी गई धनराशि की दुगुनी धनराशि उसने जीवन बीमा में निवेश किया । शेष धनराशि का एक – चौथाई भाग उसने अपनी पत्नी को दिया । तदुपरांत उसके पास 16800 रुपए बचे । जीवन बीमा में निवेशित धनराशि क्या है ?

  1. 5800
  2. 6200
  3. 5400
  4. 5600

9. एक बर्तन में दूध एवं पानी का 40 लीटर मिश्रण है । मिश्रण में 15 % पानी है । दूध वाले ने 10 लीटर दूध एक क्रेता को बेच दिया एवं शेष मिश्रण में 12.5 लीटर पानी मिला दिया । परिणामी मिश्रण में दूध एवं पानी का क्रमशः अनुपात ?

  1. 3:2
  2. 2:3
  3. 3:4
  4. 4:3

10. एक संख्या के एक – तिहाई का गुणनफल और दूसरी संख्या का 150 % मूल संख्या के गुणनफल का कितना प्रतिशत है ?

  1. 50
  2. 70
  3. 80
  4. 120
QUESTION NO. 12345
ANS13421
QUESTION NO. 678910
ANS21411

Leave a comment

error: Content is protected !!