वेग [ velocity in Hindi ] किसे कहते है ? वेग का सूत्र ,परिभाषा , प्रकार

वेग [ velocity in Hindi  ] किसे कहते है ? वेग का सूत्र ,परिभाषा , प्रकार

स्वागत है 🙏आपका , इस पोस्ट में  वेग [ velocity in Hindi  ] किसे कहते है ? वेग का सूत्र ,परिभाषा , प्रकार से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे –

वेग किसे कहते है ? 

  • वेग की परिभाषा 
  • वेग का फार्मूला
  • वेग का मूल मात्रक 
  • वेग के प्रकार

वेग के प्रकार ( Types of Velocity )

  • एकसमान वेग 
  • असमान या परिवर्ती वेग
  • औसत वेग
  • तात्क्षणिक वेग 
  • आपेक्षिक वेग

अगर आपको किसी भी तरह का कोई शब्द या परिभाषा समझ नहीं आ रही है, तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

वेग [ velocity in Hindi  ] किसे कहते है ? वेग का सूत्र ,परिभाषा , प्रकार

वेग किसे कहते है ? परिभाषा , प्रकार

वेग क्या है ?[ velocity definition in hindi ]

वेग ( Velocity ) किसी गतिशील वस्तु द्वारा किसी निश्चित दिशा में प्रति एकांक समय में तय की गई दूरी को , वस्तु का वेग कहते हैं । वेग एक सदिश राशि है । इसका मात्रक ‘ मीटर / सेकण्ड ‘ है । 

वेग का सूत्र =  विस्थापन /  समय 

Q. वेग का संकेत क्या होता है?

वेग को सामान्यतः v से प्रदर्शित करते है। 

Q. वेग का si मात्रक क्या होता है

मी / से m/sec

Q. वेग का विमीय सूत्र
[ LT-1]

वेग के प्रकार ( Types of Velocity ) 

वेग कितने प्रकार के होते हैं?

वेग मुख्यतः 4 प्रकार के होते है। 

( i ) एकसमान वेग ( Uniform Velocity ) 

यदि कोई वस्तु समान समयान्तरालों में समान विस्थापित होती है तो उसका वेग , एकसमान वेग कहलाता है ।

( ii ) असमान या परिवर्ती वेग ( Non – uniform or Variable Velocity )

यदि कोई वस्तु समान समयान्तरालों में असमान विस्थापित हो  ,तो उसका वेग असमान या परिवर्ती वेग कहलाता है। 

( iii ) औसत वेग ( Average Velocity ) 

वस्तु का कुल विस्थापन तथा कुल समय के अनुपात को उस वस्तु का औसत वेग कहते हैं । 

औसत वेग = कुल विस्थापन / कुल समय 

 अर्थात् 

औसत वेग    v_{avg} = \frac {Δ\vec r}{Δt}

( iv ) तात्क्षणिक वेग ( Instantaneous Velocity ) 

किसी विशेष क्षण पर वस्तु का वेग , उसका तात्क्षणिक वेग कहलाता है । तात्क्षणिक वेग =

 \vec v = \lim_{\triangle t \rightarrow 0}\frac {Δ\vec r}{Δt}

औसत वेग ( Average Velocity ) 

किसी दिये गये समयान्तराल में एक कण द्वारा तय किये गए  विस्थापन तथा लिये गये समय के अनुपात को औसत वेग कहते हैं । 

यदि कण द्वारा समयान्तराल Δt में तय  विस्थापन Δr हो , 

तो औसत वेग =  v_{avg} = \frac {Δ\vec r}{Δt}

👉किसी दिये गये समयान्तराल में दो बिन्दुओं के बीच किसी कण का औसत वेग , स्थिति – समय ग्राफ द्वारा दोनों बिन्दुओं को मिलाने वाली सरल रेखा के ढाल द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ।

तात्क्षणिक वेग ( Instantaneous Velocity  ) 

किसी वस्तु के तात्क्षणिक वेग से क्या तात्पर्य है? 

किसी क्षण वस्तु द्वारा प्राप्त वस्तु का वेग तात्क्षणिक वेग कहलाता है ।

 \vec v = \lim_{\triangle t \rightarrow 0}\frac {Δ\vec r}{Δt}

👉यदि कोई वस्तु नियत वेग से गति कर रही है , तो उसका तात्क्षणिक वेग उसके औसत वेग के बराबर होता है ।

👉किसी विशेष क्षण पर , स्थिति – समय ग्राफ की स्पर्शी का ढाल , उस क्षण पर तात्क्षणिक वेग को प्रदर्शित करता है ।

👉वेग – समय ग्राफ का क्षेत्रफल विस्थापन को प्रदर्शित करता है । चाल – समय ग्राफ का क्षेत्रफल दूरी को प्रदर्शित करता है । 

आपेक्षिक वेग ( Relative Velocity ) 

यदि एक उभयनिष्ठ निर्देश तन्त्र के सापेक्ष दो वस्तुओं के वेग ज्ञात हैं , तो एक वस्तु का दूसरी वस्तु के सापेक्ष वेग ज्ञात किया जा सकता है । 

अतः यदि दो वस्तुओं A तथा B का पृथ्वी के सापेक्ष वेग क्रमश : vA तथा vA हो 

तब A का B के सापेक्ष वेग 

V_{AB} = V_{A }- V_{B}

Q . चाल और वेग में क्या अंतर है?

चाल तथा वेग ( Speed and Velocity ) 

किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गई दूरी को चाल कहते हैं । इसका मात्रक मी / से है । यह एक अदिश राशि है । इसका विमीय सूत्र  [ LT-1] है । 

किसी वस्तु का वेग उसके विस्थापन परिवर्तन की समय दर है । यह सदिश राशि है । इसका मात्रक भी मी / से है । इसका विमीय सूत्र [ LT-1] है । इसमें दिशा की आवश्यकता होती है । वेग = चाल + दिशा

Leave a comment

error: Content is protected !!